लोकसभा चुनाव में हार के बाद लेफ्ट खेमे में घमासान मचा हुआ है. कभी सीपीएम की, कभी सीपीआई की बैठक होती है. हार की वजहों पर खूब चिंतन होता है. जमकर हुई माथापच्ची के बाद अब सीपीआई ये मानती है कि उनके अहंकार ने ही उन्हें हराया है.