कांग्रेस के 'जय हो' के जवाब में बीजेपी 'भय हो' लेकर आई है. कुछ ही दिन पहले पार्टी ने इस गीत की सीडी लॉन्च की थी और मंगलवार को दिल्ली में उन कलाकारों को पेश किया गया, जिनकी आवाज़ का इसमें इस्तेमाल किया गया है. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्लेषण । अन्य वीडियो । चुनाव पर विस्तृत कवरेज