चुनावी दौर में कांग्रेस पार्टी का नया नारा है 'जय हो'. पार्टी ने ऑस्कर अवॉर्ड में धूम मचाने वाले इस गाने के राइट्स खरीद लिए हैं. यानि अब कांग्रेस पार्टी की हर सभा में सुनाई देगा 'जय हो'. 'जय हो' के राइट्स खरीदने के बाद अब पार्टी जुट गई है इस गाने की थीम पर बेस मोबाइल क्लिप्स और वीडियो क्लिप्स बनाने में.