मनमोहन की पहली टीम ने भी उनके साथ शपथ ली. सीपी जोशी को छोड़ दिया जाए तो जिन लोगों को शपथ दिलाई गई है उनमें से सभी या तो पिछली बार भी कैबिनेट में रह चुके हैं या फिर उन्हें राज्यमंत्री से प्रमोट किया गया है. कैबिनेट मंत्रियों की सूची । चुनाव परिणाम । शख्सियत । विश्लेषण । चुनाव पर विस्तृत कवरेज