एआईएडीएमके अध्यक्ष जयललिता ने कहा है कि राज्य में चुनावों के दौरान भारी गड़बड़ी हो रही है. जयललिता ने इस सवाल का जवाब का टाल दिया कि वो किस गठबंधन को समर्थन करेंगी. उन्होंने कहा कि 16 मई के बाद ही वो इसका ऐलान करेंगी. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्लेषण । चुनाव पर विस्तृत कवरेज