लालू की तीखी ज़ुबान ने बीजेपी का ज़ायक़ा खराब कर दिया है. पार्टी के तेवर तल्ख हो गए हैं, वरुण गांधी पर लालू की टिप्पणी से नाराज़ पार्टी ने लालू के खिलाफ एनएसए लगाने की मांग कर डाली. बीजेपी ने आरोप लगाया कि लालू के बयान लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्लेषण । अन्य वीडियो । चुनाव पर विस्तृत कवरेज