अमर सिंह ने कहा कि यूपीए टूटा नहीं है लेकिन बिखर गया है और चुनाव के बाद उसे संवारने की जरूरत होगी. अमर सिंह ने कहा कि लेफ्ट को अगर चुनना है तो उसे मायावती और मुलायम में से एक को ही चुनना होगा. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्लेषण । राज्यवार वीडियो । चुनाव पर विस्तृत कवरेज