रिश्ते किसी के लिए भंवर बन जाते हैं, तो किसी के लिए पतवार बन जाते हैं. रिश्ते इंसान की जिंदगी में सबसे ज्यादा अहमियत रखते है. धन, दौलत, पैसा कुछ मायने नहीं रखता, अगर रिश्ते आपके साथ ना हो. जिंदगी में पैसे के साथ रिश्तों को भी साधना पड़ता है. कैसे रिश्तों में ताल-मेल बैठाया जाए जानने के लिए देखें 'आपके तारे'.