जिंदगी में दो तरह के लोग ही असफल होते हैं, एक वो जो सोचते हैं मगर करते नहीं और दूसरे वो जो कर जाते हैं, लेकिन सोचते नहीं. इसलिए जरूरी है कि आप जो भी बेहतर सोचें, उसे कर गुजरिए. अगर आपकी सोच सही है, तो उसका फल भी अच्छा ही मिलेगा.