अक्सर हम लोग यह मान लेते हैं कि जो लोग तन कर चलते, अकड़ कर चलते वह बहुत मजबूत होते हैं और जो लोग झुककर चलते हैं वह कमजोर, पर असल में होता बिलकुल उलटा है. झुक कर चलने में बहुत ताकत चाहिए, अन्दर से बहुत मजबूती चाहिए, अकड़ कर चलने में कुछ नहीं चाहिए. अकड़ कर चलने वाला इंसान अंदर से इतना मजबूत नहीं होता, तभी वो अकड़ कर चलता है. अगर आप झुक कर चलते हैं तो आप में बहुत नम्रता है और आप जिन्दगी की सही राह पर चल रहे हैं. इस कार्यक्रम में, ज्योतिष गुरु आपको बताएंगे कि कहां पर आपको तन कर चलना है जिन्दगी में और कहां झुकना. देखें आपके तारे.
Often, we assume that people who walk with stiffness are very strong and those who walk with bend posture are weak, but the reality is bit different from what we assume. A lot of strength is needed to walk with bend posture, one need to be very strong from inside, while walking with stiffness requires nothing. The one who walks with stiffness does not have strength from inside that is why he walks with stiffness. If you walk with bend posture then you are very humble and you are walking on the right path of life. In this program, astrologer guru will tell you when to walk with stiffness and where to bow down in life.