ज्यादातर लोग ये चाहते हैं कि उन्हें जिंदगी में कोई कष्ट, तकलीफ या दुख ना हो. लेकिन अगर ऐसा ना हो तो व्यक्ति को सही बात का अहसास ही ना हो. क्योंकि तकलीफें और परेशानियां ही जीवन में सबसे बड़ी शिक्षक साबित होती हैं. इसलिए मुश्किलों से सबक सीखक आगे बढ़ना चाहिए. ज्योतिष दीपर कपूर से राशि के अनुसार जानिए खास टिप्स.