पूरे देश में होली का जश्न मनाया जा रहा है. होली ऐसा त्योहार है जिसके रंग इंसान को ऐसे सराबोर कर देते हैं कि रंग में रंगकर छोटे बड़े और ऊंचे नीचे का फर्क मिट जाता है. हर कोई एक दूसरे को रंग लगाकर ये त्योहार मनाचा है. ज्योतिष दीपक कपूर से जानिए होली को खास बनाने के उपाय.