आज 9 अक्टूबर 2018 है और मंगलवार का दिन. विक्रमी संवत 2075, शक संवत 1940 है. आश्विन मास चल रहा है और कृष्ण पक्ष है. अमावस्या है सुबह 9.17 बजे तक और उसके बाद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा है. मेष राशि वालों के लिए चाहे परिवार की परिस्थितियां हों या प्यार का रिश्ता, दृढ़ निश्चय तो करना ही पड़ेगा. आपको अपना मन बनाना होगा कि आपको रिश्तों को लेकर किस रास्ते पर चलना है.
Tuesday 9 october horoscope, astro, panchang and rashifal. know what to do according to your rashi.