खुशियां पैसों पर निर्भर करती हैं या परिस्थितियों पर? इसका जवाब है परिस्थितियों पर. क्योंकि एक बच्चा गुब्बारा खरीद कर खुश हो जाता है तो दूसरा बच्चा गुब्बारा बेचकर खुश हो जाता है.. तो खुशियां परिस्थियों पर निर्भर करती हैं. हमें अपनी परिस्थितियों को ऐसा बनाना है कि हम खुश रह पाएं. देखें- 'आपके तारे' का ये पूरा वीडियो.