आज आपके तारे के इस एपिसोड में हम आपको बताएंगे कि आपको जीवन में कैसे सफलता चुरानी है. जब दूसरे आपके हारने के इंतजार कर रहे हों, तब आप अपनी सफलता चुपके से लेकर निकल जाएं. इंसान जब किसी भी चीज को संभव बनाने के लिए जुट जाता है तो उसके प्रयास कभी बेकार नहीं जाते. अगर आप इस मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे तो आपका जीवन भी सफल बन जाएगा. आज इस एपिसोड में ज्योतिष गुरू दीपक कपूर आपको देंगे कुछ खास टिप्स जिनकी मदद से आप अपने जीवन के मकसद के लिए तैयार हो सकेंगे. इतना ही नहीं हम आपको बताएंगे कि कैसे बनाएं अपने दिन को भाग्यशाली और साथ ही आपकी राशि की सटीक भविष्यवाणी. देखिए आपके तारे.