जिंदगी में सब फैसले इंसान के नहीं होते बल्कि कुछ फैसले वक्त के भी होते हैं लेकिन वक्त के उन फैसलों में हमें कैसा बर्ताव करना है इसका ध्यान रखना जरूरी होता है. ज्योतिष गुरू दीपूर से जानिए समय के हिसाब से आपको अपने दिन की प्लानिंग कैसे करनी है. राशि के मुताबिक जानिए खास टिप्स.