जिंदगी में अक्सर ऐसा होता है कि जहां हमें बोलना चाहिए वहां हम खामोश हो जाते हैं और जहां खामोश रहना चाहिए वहां बोल जाते हैं. दिक्कतें तभी पैदा होती हैं जब हम वहां ना बोलकर जहां हमें बोलना है, बल्कि वहां बोल देते हैं जहां हमें नहीं बोलना. इसलिए यह सीखना बहुत जरूरी है कि अपनी जुबान का इस्तेमाल कहां, कब और कैसे करना है. देखें- 'आपके तारे' का ये पूरा वीडियो.