किसी ने फकीर से पूछा कि उत्सव मनाने का सही दिन कौन सा है तो फकीर ने कहा मौत से एक दिन पहले, तो व्यक्ति ने पूछा कि मौत का तो दिन तय ही नहीं होता? तो फकीर ने कहा कि फिर हर दिन जश्न मना लो. इसलिए जश्न मनाने का कोई दिन नहीं होता अगर आप चाह लें तो हर दिन जश्न मना सकते हैं हर दिन उत्सव मना सकते हैं. देखें- 'आपके तारे' का ये पूरा वीडियो.