दुनिया में हजारों भाषाएं हैं, लेकिन मुस्कुराहट की कोई भाषा नहीं हैं. वो हर भाषा में एक जैसी है. इसलिए मुस्कुराहट को अपनी ताकत बना लीजिए. आप दुनिया में कहीं हों...किसी भी परिस्थिति में हों, लेकिन मुस्कुराते रहिए. इसको अपना हथियार बना लीजिए....फिर देखिएगा कि दुनिया आपको सलाम करेगी. सूर्य धनुराशि में प्रवेश कर चुका है. अब आपका आने वाला महीना कैसा रहेगा? जानने के लिए देखें- 'आपके तारे' का ये पूरा वीडियो.....