चुनौतियां जिंदगी को एक मकसद देतीं हैं. बगैर चुनौतियों के जिंदगी जीना एक बेइमानी है. अगर आपके जीवन में भी कोई चुनौती है तो उसे अवसर के तौर पर देखिए. ये सोचिए की अगर आपने उस चुनौती को अच्छे से जिया तो आपकी जिंदगी एक खूबसूरत मोड़ पर जरुर पहुंच जाएगी. तो ज्योतिष गुरु दीपक कपूर से जानिए कैसे बनाए दिन को खास और दैनिक राशिफल.