कई बार हम अपनी जिंदगी का वक्त ऐसे लोगों पर खर्च कर देते हैं, जो हमारी भावनाओं की कदर नहीं करते. ये समझना बहुत जरूरी है कि कोई आपकी भावना नहीं समझ रहा है और आपको बार-बार परेशान कर रहा है तो ऐसे लोगों से दूर होना बेहतर है. वक्त बहुत कम है, इसमें सही लोगों का चयन करें. साथ ही जानें किस तरह आज के दिन को बनाएं खास. इसके साथ ही जानें आज की राशि और पंचांग.
Sometimes we spend our lives on that kind of people who do not value our feelings. It is very important to choose right people in life. In this segment of Aapke Taare, Know how you should plan your day, today. Also, know your daily horoscope and panchaang. Watch video.