जिंदगी में जब असफलता मिलती है तो अक्सर कुछ लोग उसे रुकने का संकेत मान लेते हैं. लेकिन असफलता रुकने का नहीं आगे बढ़ने का संकेत है. असफलता आपको ये बताने का संकेत है कि आप अभी जिंदगी में वहां नहीं पहुंच पाए हैं जहां आपको पहुंचना है. तो असफलता से घबराने की जरूरत नहीं है. तो कैसे आगे बढ़ें? जानने के लिए देखें आपके तारे का यह एपिसोड.