किसी फिलोसोफर ने कहा है कि हमारा दिल तो फकीरों के साथ रहता है, दिमाग को पैसे कमाने पड़ते हैं. हम सब पैसे कमाने की जुगत में ऐसा उलझ गए हैं कि दिल तो सबके पास है पर दिल से सोचने का वक्त किसी के पास नहीं. तो ज्योतिष गुरू से जानिए कि कैसे जीवन में आगे बढ़ें और साथ ही जानें आने वाले सप्ताह का राशिफल.