जब आप जीवन में कुछ अच्छा करते हैं, तो आपको उसका परिणाम जरूर मिलता है. हां, ये जरूर हो सकता है कि आपके अच्छे काम या आपके अच्छे प्रयास का असर आपको अपने जीवन में न दिखाई दे रहा हो. लेकिन यकीन रखिए जिनके जीवन में आपने कुछ अच्छा किया है या जिसके लिए आपने कुछ अच्छा सोचा है, उसके दिलों में आप बहुत खूबसूरत रूप से अंकित हो चुके हैं. वक्त आने दीजिए आपने जो किया है, उसके बदले में जो मिलेगा, उसमें वक्त लग सकता है, लेकिन मिलेगा जरूर.
When you do something good in life, you always get its result. But yes, it might happen that, whatever good you are doing, you might not see the result of that in your life. But, believe me, if you have done anything good for others or if you have thought good for others you have made a very special place in their lives. Just wait for the right time, your good deeds will be paid off. Good work and good thoughts never go in vain. Watch Video.