स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि उठो जागो और तब तक चलते रहो जब तक तुम अपने लक्ष्य के पास न पहुंच जाओ. जीवन में हमें रुकना नहीं है, बाधाएं कितनी भी आए जीवन में थमना नहीं है, क्योंकि जो चलते रहते हैं, अपनी मंजिल तक वही पहुंचते हैं. आपके तारे में आज हम बात करेंगे इसी पर. इसी के साथ आपका दैनिक राशिफल भी जनेंगे.
Swami Vivekanand said that rise, wake up and go ahead until you get to your aim. We must not stop in way of life passing through all the difficulties. Because who keeps going towards their mission, achieves their goal. Today in Aapke Taare we will talk upon this and also tell your daily horoscope.