scorecardresearch
 
Advertisement

आपके तारे: उठ खड़े होने का रखिए हौसला

आपके तारे: उठ खड़े होने का रखिए हौसला

आपके तारे के आज के इस एपिसोड में बात होगी कि जीवन की तमाम कठिन परिस्थतियों में कैसे संभलना है. जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि हालात हमें धड़ाम से नीचे ले आते हैं. लेकिन आप उठ खड़े होने का हौसला रखिए, क्योंकि आप जितने नीचे गिरते हैं, सफलता की उड़ान भी उतनी ही ऊंची होती है. तो इसलिए गिरने के बाद जरूर उठने का प्रयास करें. आपके तारे में आज इसी पर बात होगी और साथ ही आपका रशिफल भी जानेंगे, देखिए वीडियो.

You should always keep trying and making efforts to achieve success after tough time. Today in Aapke Taare we will talk how to maintain stability in all tough situations of life. We will also discuss about your daily horoscope, watch Aapke Taare.

Advertisement
Advertisement