अगर कोई आपकी इज्जत न करे तो आप कोशिश कीजिए कि आप उसकी इज्जत करें. क्योंकि अगर कोई आपको बेइज्जत करता है तो इससे आपके चरित्र का आकलन नहीं हो रहा है, उस इंसान के चरित्र का आकलन हो रहा है, जो आप जैसे इंसान की इज्जत नहीं करता. इसलिए इज्जत देना एक ऐसा गुण है जो अगर हमने साध लिया तो हमें इज्जत नहीं मिलेगी. ये एक स्थापित सत्य है. देखें आज का राशिफल.
If someone does not respect you then try that you respect him. Because if someone insults you, then your character is not being assessed, the person character is being assessed, who does not respect human beings like you. Therefore respecting is a virtue that if we take the initiative, we will not get respect. This is an established truth. Know today horoscope.