जिंदगी बड़ी ही मजेदार है. समझ आ जाए तो क्या बात है! और अगर समझ न आए तो कुछ बात तो है. जिंदगी की तमाम पेचीदगियों को समझते हुए जिंदगी को खूबसूरत ढंग से जीना हमें सीखना होता है क्योंकि जिंदगी ऐसा खेल है जिसमें प्यादे अगर आपके हिसाब से चलें तो अलग ही बात है. तो चलिए आपके तारे के इस एपिसोड में जानते हैं कि जिंदगी को आप कैसे खूबसूरत ढंग से जी सकते हैं. साथ ही जानेंगे आज का राशिफल. देखें वीडियो.