आज आपके तारे में ज्योतिष गुरू दीपक कपूर हमें बताएंगे आज के पंचाग के बारे में बताएंगे. साथ ही हम आपको बताएंगे आपके दैनिक राशिफल के बार में. मेष राशिवालों के लिए ज्योतिष गुरू की सलाह है कि कामकाज वाले क्षेत्र में किसी प्यार के रिश्ते की तलाश न करें, ऐसा करने से आप अच्छे-भले हालात में भी मुश्किल में पड़ सकते हैं. तो क्या है बाकी राशियों का हाल और कैसे करें दिन को प्लान, इस वीडियो में देखें.