जिंदगी में आपको कभी भी हार नहीं माननी है क्योंकि आप नहीं जानते कि आपकी अगली ही कोशिश आपके लिए कामयाबी के दरवाजे खोलने जा रही हो. हो सकता है आप कामयाबी के बिल्कुल करीब हों और तभी आपका मन सबसे ज्यादा घबरा रहा हो. तो घबराना नहीं हैं और प्रयास करते रहना है. आपके तारे के इस एपिसोड में ज्योतिष गुरु से जानिए कि कैसे करें आने वाले सप्ताह की प्लानिंग. जानिए राशिफल.