अगर आप जिंदगी की हल्की सी ही रगड़ से ही परेशान हो जाएंगे. तो फिर आप चमकेगें कैसे? आप निखरेंगे कैसे? जिंदगी आपको थोड़े हल्के-फुल्के झटके दे, तो परेशान होने की जरुरत नहीं, क्योंकि जिंदगी आपको तैयार कर रही है, आने वाली चुनौतियों के लिए संवार रही है. इसलिए छोटी-मोटी बातों के समझिए, सीखिए और उनसे सबक लीजिए. जिंदगी में बड़ा मकसद क्या है, उस तरफ आगे बढ़ते रहिए. लेकिन आपको अपनी रफ्तार कम नहीं होने देनी है, हर सूरत में आप अपने कदमों को ऐसे ही आगे बढ़ाते रहिए.
If you will be troubled by the slightest rubbing of life. Then how will you shine? How will you scratch? If life gives you a slight shock, you do not have to worry, because life is making you ready, for the challenges ahead to come. Therefore, take a lesson from the lesson and learn from them. Keep moving forward towards life, what is the purpose of life. But you do not have to slow down your pace, in every aspect, keep moving your steps like this.