परिस्थितियां कैसी भी हो लेकिन हर परिस्थिति में कोई न कोई खूबसूरती छिपी रहती है. जो हमें कई बार नजर नहीं आती. कई बार जब हालात विपरीत होते हैं. तब हम नाराज हो जाते हैं, जिंदगी से और शिकायत करने लगते हैं. लेकिन वो विपरीत हालात अपने अंदर क्या खूबसूरती छिपाए हुए हैं. हमें क्या सिखाने के लिए हमारे जीवन में आए हैं. हमे यह समझने की जरूरत होती है. हालात कैसे भी क्यों ना हों उस समय की खूबसूरती को अगर आपने देखने की कोशिश की और वो खूबसूरती आपको दिखी तो आने वाला कल आपका होगा.