किसी को इज्जत देना हमारी शख्सियत का सबसे अहम हिस्सा होता है. जितनी इज्जत हम दूसरों को देंगे वो इज्जत हमें भी वापस मिलेगी. आपके आसपास जो भी लोग हों, बड़े हों, छोटे हों, सबका आदर कीजिए. यकीन मानिए आपको अपनी जिंदगी में कभी भी इज्जत की कमी महसूस नहीं होगी.