लोग समझते हैं मौत सबसे तकलीफ देह सच होता है. लेकिन हम जिंदा हैं, घुट रहे हैं, अंदर ही अंदर हमारा कोई हिस्सा मर रहा है, तो वो सबसे ज्यादा तकलीफ देह स्थिति होती है. इसलिए आपको अपने अंदर के इंसान को जिंदा रखना है, अपनी अच्छी सोच को जिंदा रखना है साथ ही उन तमाम खूबसूरती जो आपके आसपास है, उसे भी जिंदा रखना है. अपनी जिंदगी को सही मायने में कैसे जीना है, जिससे आपके अंदर का इंसान खुश रहे ये बताएंगे ज्योतिष गुरु दीपक कपूर जी हमारे खास कार्यक्रम आपके तारे में.