जब भी जिंदगी में हम कुछ नया करना चाहते हैं तो एक हिचकिचाहट हमारे मन में होती है कि हम पहला कदम किस दिशा में उठाएं, पहला कदम क्या सोचकर आगे बढ़ाएं. ये सोच कर आपको पहला कदम आगे बढ़ाना है कि आप ये काम कर सकते हैं अगर आपने आप को यह समझाने में कामयाब हो तो कोई नहीं रोक सकता आपको आगे बढ़ने से. आज ज्योतिष गुरु दीपक कपूर जी आपको यह बताएंगे कि आज आपको किस दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाना है और कहां पर पीछे हटना है.