गलतियां, अपमान, संयोग, उलझन, असफलता ये ऐसी बाते हैं. जिनसे होकर हर जिंदगी को निकलना पड़ता है और सफलता इन्हीं चीजों से निकल कर मिलती है. इसलिए आपको कभी गलती से नहीं डरना है, कभी अपमान से कमजोर नहीं पड़ना है, कभी असफलता से परेशान नहीं होना है. इन सबसे जूझने के बाद ही आप तप कर सोना बनेंगे. तब जाकर आपको जिंदगी सही मायनों सफल बनाएगी.