जिंदगी एक परेड की तरह होती है. कोई कभी आगे आता है तो कभी पीछे जाता है. इसलिए इंसान को कभी आगे बढ़ने का घमंड नहीं होना चाहिए और न ही पीछे हटने का डर होना चाहिए. सही मौके को पहचानकर काम करने से कामयाबी मिलती है.