जिंदगी में जब हमें सबकुछ मिलता रहता है. तब हम चीजों की कदर नहीं कर पाते. मुश्किल तब होती है, जब सबकुछ हमसे दूर चला जाता है. या हमसे छिन जाता है, या अपना कोई हमसे अलग हो जाता है. अफसोस सबसे ज्यादा तब होता है.