जिंदगी में हमारी सबसे बड़ी फिक्र यह होती है कि कुछ करने के प्रयास में कहीं हम असफल न हो जाएं. जबकि सबसे बड़ी फिक्र ये होनी चाहिए कि वो बातें, वो लोग जो आपकी जिंदगी में मायने नहीं रखते उन्हें आपने जिंदगी से दूर किया या नहीं. इसलिए अपनी जिंदगी से सारी नकारात्मक शक्तियों को निकाल बाहर करिए. आज आपके तारे के इस सेग्मेंट में बात करेंगे इसी विषय पर. साथ ही जानिए अपना आज का राशिफल और पंचांग. देखें वीडियो.
In this segment of Aapke Taare, we will tell you about the importance of removing negativity from life. Many times we worry about the things that do not matter, but we should only worry about negativity. On the path of success, there will be a failure, but one should never fear failure. Instead of fearing failure you should worry about removing negativity from life. Also, know your daily horoscope and panchang. Watch the video for more details.