संभव को कर दिखाने में मेहनत और हिम्मत की जरूरत होती है और असंभव को कर दिखाने में विश्वास की जरूरत होती है. तो खुद पर विश्वास रखिए. दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है जिसे किया न जा सके. आपमें वो सारी ताकतें है जो किसी भी असंभव को संभव बना कर दिखा सकता है. लेकिन उस रास्ते को हम थोड़ा और आसान बना सकते हैं. ये बताएंगे ज्योतिष गुरु दीपक गुरु. उन्होंने बताया कि मेष राशि वालों को आज वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. किसी प्रभावशाली वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा. शारीरिक कष्ट संभव है.
It is necessary for hard work and courage to show the tax possible, and it is necessary to believe in doing the impossible. Believe yourself. There is nothing in the world that can not be done. You have all the forces that can make any impossible possible by showing it. But we can make that path a bit easier. This will tell astrologer Guru Deepak Kapoor. He said that those who are Aries can get a marriage proposal today. Business will be profitable. The impact on the job will increase. Any influential senior person will receive support and guidance. Know more watch video.