जिंदगी की समस्याएं ट्रैफिक लाइट की तरह होती है, थोड़ा सा इंतजार कीजिए थोड़ा धैर्य रखिए और लाइट हरी हो जाएगी है. यानि थोड़ा सा धैर्य रखने की जरूरत है, मुश्किल वक्त बीत जाता और इंसान को उसका फल जरूर मिलता है. बस इंसान की कोशिश यह रहनी चाहिए कि अपने वक्त को बदलने के लिए क्या किया जाए. देखें- 'आपके तारे' का ये पूरा वीडियो.