अधूरी ख्वाहिशें हम सबको बहुत तकलीफ देती हैं, लेकिन कुछ ख्वाहिशों का अधूरा रहना भी बहुत जरूरी होता है तभी तो जिंदगी में कुछ करने की चाह बनी रहती है. किसी भी परिस्थति को दो तरीके समझा जा सकता है. या तो उनसे निराश हो जाएं या उन्हें चुनौती मान लें. आज आपके तारे में ज्योतिष गुरू हमें बताऐंगे कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं. साथ ही जानें आज की राशि का हाल और पंचांग. देखें वीडियो.
Unfulfilled desires remain in the heart. But some unfulfill desires are good. It is great feeling when we will wait that desires come true. In this episode of Aapke Taare we will tell you what this day holds for you. We will also tell you how you should plan your day, Horoscope and Panchang. Watch video.