जिंदगी को सच के साथ जीना चाहिए. सच हमारी कई परीक्षाएं जरूर लेता है और परेशान भी करता है. लेकिन सच के साथ जिंदगी में जो मिलता है स्थायी रहता है और झूठ पर जो इमारतें खड़ी करते हैं वो पलभर में ही ताश के पत्तों की तरह बिखर जाती है. सच भले ही परीक्षाएं ले, लेकिन सच के साथ जीने की कोशिश कीजिए क्योंकि सच ही बहुत हद तक स्थायी रहता है. ज्योतिष गुरू दीपक कपूर बताने जा रहे हैं कि आप अपना दिन कैसे गुजारें?
Living with truth is full of challenge sometime it makes life difficult. But a life full of truthfulness gives you result that will last long and will give your peace of mind. Falsehood gives you instant happiness and result but its charm and its existence is very temporary. On other hand path of truth is challenging, but whatever you gain on this path gives great satisfaction and it lasts long.