जिंदगी की किताब के पन्नों को धैर्य के धागे से बांधना बहुत जरूरी है. इस धैर्य के धागे के टूटते ही जिंदगी की किताब के पन्नें बिखरने शुरु हो जाते हैं. धैर्य का गुण आपको जिंदगी में बहुत सुखी बना सकता है. लेकिन आज का दिन आपको सुखी करेगा या नहीं ये जानते हैं ज्योतिष गुरु दीपक कपूर से.