दो गुण इंसान की शख्सियत को परिभाषित करते हैं. एक है हमारा धैर्य, जब हमारे पास सब कुछ भी नहीं हो और दूसरा हमारा व्यवहार, जब हमारे पास सब कुछ हो. तो अपने आप को जीवन की अलग-अलग परिस्थियों में कैसे दुनिया के सामने रखना है, ये सीखना बहुत जरूरी है. लेकिन आज क्या सीखना है, ये बताने के लिए आपके तारे में आपके साथ हैं- ज्योतिष गुरु दीपक कपूर.