हम जिंदगी की सारी परिस्थितियों को और उन परिस्थितियों से निकलने वाले नतीजों को तो कंट्रोल नहीं कर सकते. लेकिन अपने आपको और अपने एटीट्यूड को जरूर कंट्रोल कर सकते हैं. अपने आपको जरूर बेहतर बना सकते हैं. अगर आपने अपने एटीट्यूड को बेहतर बना लिया, तो यकीन मानिए परिस्थितियां भी आपके पक्ष में होंगी और परिस्थितियों के नतीज भी आपके पक्ष में. इसलिए आपके तारे की कोशिश यही बताने की रहती है, कैसे आपके दिन को बेहतर बनाया जाए...
We can not control all the circumstances of life and the outcomes that come out of those circumstances. But you can control yourself and your attitudes. You can definitely improve yourself. If you made your Attitude better, then believe that the situations will also be in your favor and also the consequences of the circumstances will be in your favor. Watch our programme Aapke Tare.