जिंदगी में जब भी हम कुछ नया सोच रहे होते हैं, नया करने जा रहे होते हैं या किसी से मिलते हैं, तो हमारे अंदर से एक आवाज आती है जो हमें चेताती है, कुछ बताती है, हमसे कुछ कहती है. उसी आवाज को हम अंतरात्मा की आवाज कहते हैं. जो हमेशा आपको जिंदगी में सही और गलत का फर्क बताती है लेकिन जब हम उस आवाज को सुनना बंद कर देते हैं, उसे नकारना शुरू कर देते हैं, फिर वो आवाज हमें धीरे-धेरी सुनाई भी देना बंद कर देती है. इसलिए अपनी अंतरात्मा की आवाज को हमेशा जगाए रखिए, वो आपको जिंदगी में कभी भटकने नहीं देगी.
Whenever we are thinking something new in life, we are going to do new or meet someone, then there comes a voice from within us which warns, tells us something. We call the same voice as the voice of conscience, which always tells you the difference between right and wrong in life, but when we stop listening to that voice, start denying it, then the voice slow down and finally stop too. Therefore, keep your conscience always alive, it will never let you wander in life.