कोई तन्हाई से परेशान है, तो कोई महफिलों से परेशान है, कोई कुछ ना मिल पाने से परेशान है, तो कोई कुछ मिल जाने से परेशान है. परेशानी की एक वजह हर किसी के पास है. हर कोई खुश रहना चाहता है और खुशी अपने आसपास तलाशता है. लेकिन खुशी आपके अंदर बसी हुई है. अपने अंदर की खुशी को पहचानना है, तलाशना है और उसी के साथ जीना है.