दीपावली के मौके पर इस महा पेशकश में कैसा रहेगा आने वाला एक साल आपके लिए इस पर चर्चा करेंगे. काम, कारोबार, धन-धान्य, रिश्तों और सेहत को किस रूप से संभालना है और सहेजना है ताकि आने वाला पूरा साल आपके लिए बहुत सारी खुशियां लेकर आए. आपके तारे के इस महा एपिसोड में जिंदगी में जितने भी पहलू हैं, उन सब पर बात करेंगे. जिससे आपको पता चल सके क्या करना है क्या नहीं करना है.