आप हर रोज जिंदगी में तमाम किरदारों से टकराते हैं. हर कोई सही नहीं होता और हर कोई सही हो भी नहीं सकता. इसलिए एक क्षमा की भावना हमारे अंदर हमेशा होनी चाहिए, माफ कर देने की भावना हमारे अंदर होनी चाहिए, क्योंकि अगर हम माफ नहीं कर पाते हैं, तो हम अपने साथ एक बोझ लेकर चलते हैं. इसलिए गलतियों को माफ कर देना दरअसल अपने लिए जरूरी होता है, ताकि आप अपने आप को हल्का करके जिंदगी को नए सिरे जीने की कोशिश कर सकें.
You meet several type of everyday life. Not everyone is right and everyone can not be right. Therefore, the feeling of forgiveness should always be inside us, the feeling of forgiveness should be within us. Because if we can not forgive, we take a burden with us. Therefore, forgiving mistakes is actually necessary for them. So that you can try to live a new life in life by lightening yourself.